हिन्दी पखवाड़ा (दिनाँक- 01 सितम्बर 2020 से 15 सितम्बर 2020)
हिन्दी पखवाड़ा आयोजन की कुछ प्रमुख झलकियां।
छात्रों के कुछ रचनात्मक कार्य
Fig: Students creative works on display
धन्यवाद संदेश
..........................................
प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय में दिनाँक 01 सितम्बर 2020 से 15 सितम्बर 2020 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवधि में विद्यार्थियों के लिए हिन्दी भाषा से सम्बन्धित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा हिन्दी भाषा से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर निर्माण, नारा लेखन, कविता वाचन, कहानी वाचन, भाषण आदि प्रविष्टियां हमें प्राप्त हुईं। प्रतियोगिताओं में सभी विद्यार्थियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। अपने इस सफल प्रयास हेतु आप सभी बधाई के पात्र हैं।
इस आयोजन में हमारे सभी सम्मानित शिक्षकों और शिक्षिकाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। विद्यार्थियों को सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु आपसे प्रेरणा मिली। वीडियो के माध्यम से हिन्दी भाषा के महत्व पर आपके विचार, गीत, कविताएं आदि सुनने भी का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस प्रकार विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन सफल रहा। आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का हृदय से आभार। धन्यवाद।
।।जय हिन्द, जय भारत।।
संयोजक- अनुराग पाण्डेय, टी.जी.टी (हिन्दी)
केन्द्रीय विद्यालय, उदालगुड़ी (असम)
0 Comments