HINDI DIWAS 14th September 2020 Message

समस्त विद्यालय परिवार को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

अनुराग पाण्डेय, टी.जी.टी (हिन्दी)
केन्द्रीय विद्यालय, उदालगुड़ी (असम)


हिन्दी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है।

यह मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है।।

-----------------------------------------------------

हिन्दी हमारे देश को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने वाली एकमात्र भाषा है। हिन्दी भाषा के माध्यम से हम देश के हर क्षेत्र में लोगों के साथ सहजता से संवाद स्थापित कर सकते हैं। हिन्दी अत्यंत समृद्ध एवं सरल भाषा है। इन्हीं विशेषताओं के कारण संविधान सभा में चर्चा के उपरांत दिनाँक 14 सितम्बर सन् 1949 को भारतीय संविधान में हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता मिली किन्तु आज भी यह भाषा राष्ट्रभाषा के गौरव से वंचित है। हिन्दी के प्रति हमारा प्रेम व सम्मान ही इस भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कर सकता है। हिन्दी दिवस के शुभ अवसर पर आइए हम सब मिलकर हिन्दी भाषा के संवर्द्धन का संकल्प लें।

देश और देश की सबसे लोकप्रिय भाषा हिन्दी को समर्पित महान स्वतंत्रता सेनानी पं. राम प्रसाद 'बिस्मिल' की कुछ पंक्तियां-

न चाहूँ मान दुनिया में, न चाहूँ स्वर्ग को जाना।

मुझे वर दे यही माता, रहूँ भारत पे दीवाना।

लगा रहे प्रेम हिन्दी में, पढ़ूं हिन्दी, लिखूँ हिन्दी।

चलन हिन्दी चलूँ हिन्दी, पहनना, ओढ़ना, खाना।


Shri Anurag Panday is a devoted Hindi Teacher at KV Udalguri. He is currently the Class Teacher of Class X. He has presented a well framed article on this important occasion, HINDI DIWAS.

Post a Comment

0 Comments